
नक्सलगढ़ में पहुंचे एसपी : आजादी के बाद पहली बार बन रही है चिकपाल से मारजूम तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क…जायजा लेने पहुंचे एसपी…!
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से मारजूम गांव 65 किमी दूर है इस गांव में पहुुंचने के लिए आज तक सड़क मौजूद नहीं थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।
सड़क की लंबाई 6 किमी है, जिले के पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी ने अति संवेदनशील मारजूम गांव पहुंच सड़क निर्माण काम का जायजा लिया। इस सड़क में मिटटी, मुरूम का काम पूरा हो गया है। सड़क बनाने वाले ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया ।

मुरूम सड़क बनने से आजादी के बाद पहली बार एंबुलेंस मारजूम गांव पहुंच पाई है और लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने निर्माण काम और सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन किया और सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सड़क बनने से चिकित्सा सेवा, शिक्षा, हाट बाजार एवं आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो पाएंगें जिससे शासन की ओर से चलाए जा रही योजनाओं का लाभ वहां के क्षेत्रवासियों को मिलेगा।

इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा राहुल उयके, प्रशिक्षु डी.एस.पी. मनोज कुमार मण्डावी (रा.पु.से.) थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे, कम्पनी कमाण्डर करोड सिंह सीएएफ कैम्प चिकपाल और थाना कटेकल्याण स्टॉफ उपस्थित रहे।