गुजरात वापसी पश्चात त्रिलोक श्रीवास का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत
बिलासपुर _ गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 2 हफ्ते तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार एवं दर्जनों सभा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने वाले कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा और वि./ प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, का उनके सहयोगियों ने बिलासपुर वापसी पर फुलमाला,श्रीफल के साथ भव्य स्वागत किया, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई सभाओं में सम्मिलित रहे, और उनके साथ रहकर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने का भी कार्य त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अपने सहयोगियों पंडित महेश मिश्रा, आयुष सिंह राज, जितेंद्र शर्मा जित्तू, छत्रपाल सिंह गोहिल, के साथ किया था, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, भावनगर सहित आसपास के जिलों में स्टार प्रचारक की भूमिका में रहे, बिलासपुर वापसी पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित नवल किशोर शर्मा, मनोज श्रीवास्, ओम प्रकाश शर्मा, मोहन जयसवाल, मुकेश अग्रवाल,मुकेश बंजारे, नवीन चंद्र दुबे, केशव गौरख, राकेश केसरी, पुरुषोत्तम श्राफ, दीपक कश्यप, पवन वर्मा, पप्पू कौशिक, मनीष भट्ट नवदीप शर्मा प्रियंक श्रॉफ,अजय गुप्ता मुन्ना,चरण सिंह राज, कौशल श्रीवास्तव, गणेश वर्मा राहुल गोरख, मंगल बाजपेई, राकेश चौहान मोहसिन खान सहित दर्जनों लोगों ने भव्य स्वागत किया है।
Editor In Chief