IPS तबादला; बद्री नारायण मीणा  बिलासपुर रेंज के नये IG होंगे …दुर्ग रेंज के नये IG होंगे छाबड़ा…IPS DM अवस्थी‌ समेत डांगी,का भी बदल गया प्रभार…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

IPS पोस्टिंग-बद्री नारायण मीणा बिलासपुर के नए IG,SP रहते न्यायधानी में दे चुके है सेवा,यह रिकॉर्ड भी…!
रायपुर।राज्य शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए है।जारी सूची में 2004 बैच के IPS बद्री नारायण मीIPS पोस्टिंग-बद्री नारायण मीणा बिलासपुर के नए IG,SP रहते न्यायधानी में दे चुके है सेवा,यह रिकॉर्ड भी…!IPS पोस्टिंग-बद्री नारायण मीणा बिलासपुर के नए IG,SP रहते न्यायधानी में दे चुके है सेवा,यह रिकॉर्ड भी…!IPS पोस्टिंग-बद्री नारायण मीणा बिलासपुर के नए IG,SP रहते न्यायधानी में दे चुके है सेवा,यह रिकॉर्ड भी…!णा जो पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज और अतिरिक्त प्रभार रायपुर रेंज देख रहे थे।उन्हें आईजी बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

2003 बैच के IPS रतन लाल डांगी आईजी बिलासपुर को निदेशक नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी रायपुर भेजा गया है।

बता दे कि बद्री नारायण मीणा बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है।श्री मीणा के पास प्रदेश में सबसे अधिक जिलों के एसपी रहने का रिकॉर्ड दर्ज है।मीणा ने अब तक प्रदेश के सबसे ज्यादा जिलों में कप्तानी संभालने का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने बलरामपुर जिले से एसपी के रूप में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। जिसके बाद वे कवर्धा, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और रायगढ़ जिले की कमान भी संभाल चुके हैं।बद्री नारायण मीणा कुछ माह पहिले ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे थे।बद्री 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार गए थे। वहां उन्हें आईबी में पोस्टिंग मिली थी।

Share This Article