राम राम कहने से हो जाता है, 108 माला का जाप,त्रिलोक चंद्र श्रीवास

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

राम राम कहने से हो जाता है, 108 माला का जाप,त्रिलोक चंद्र श्रीवास

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

बिलासपुर _बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेलर में अनवरत 77 वर्ष आयोजित अखंड नवधा रामायण का हुआ समापन), भगवान श्री राम हमारे आराध्य ही नहीं, भारतवर्ष के संस्कृति हैं,एक बार राम कहे,तो नाम है, दो बार राम- राम कहे, तो अभिवादन है, तीन बार राम-राम कहें, तो धिक्कार है, चार बार राम-राम कहें तो भजन है, हे राम, कहे तो करुण पुकार है, जय- जय श्री राम, कहे तो उद्घोष है,राम शब्द, एक-एक शब्द हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हम उपयोग करते हैं, दो बार राम- राम बोलने से 108 मालाओं का जाप हो जाता है, राम नाम में 54 वर्णअक्षर हिंदी के सम्मिलित है, दो बार राम कहे तो 108 हो जाता है, राम का नाम पुण्य दाई के साथ-साथ मोक्ष दाई भी है, लगातार अनवरत रूप से 77 वर्ष अखंड नवधा रामायण आयोजित करना अपने आप में गौरव है, मैं पूरे ग्राम पंचायत सेलर आयोजन समिति और पूरे ग्राम वासियों का इस विराट एवं भव्य आयोजन हेतु अनंत शुभकामनाएं देता हूं, आपको नमन करता हूं, यह बातें कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि. वि. प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्राम सेलर में लगातार 77 वर्ष आयोजित अखंड नवधा रामायण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर, रामचरण कश्यप, जिला कांग्रेस सचिव, हृदयेश कश्यप, धनंजय कश्यप ,सोनऊ साहू, सुरेश गुप्ता, आनंद कश्यप, विवेक कश्यप आदि सैकड़ोंजनों के साथ श्री त्रिलोक श्रीवास का सेलर आगमन पर आतिशबाजी, पुष्पा हार से भव्य स्वागत किया, आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से श्री त्रिलोक चंद श्रीवास्, एवं उनके साथ आए हुए पंडित महेश मिश्रा, चरण सिंह राज, कौशल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास का अभिनंदन किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री संतोष सिंह ठाकुर, पंडित नारायण तिवारी मोहित रजक, पुष्पेंद्र पटेल, प्रेम सिंह कश्यप, धनंजय सिंह ठाकुर सरपंच, प्रदीप रजक संदीप रजक, धन सिंह राजपूत प्रेम सिंह राजपूत सहित हजारों रामायण प्रेमी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थे।

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page