
ED की कार्रवाई.. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन कारोबारियों पर मारा छापा...!
सक्ती नवगठित सक्ती जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने छापा मारा है। जिनके ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन कारोबारी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, ईडी की कई टीमों ने दोपहर डेढ़ बजे दबिश दी। उसके अनुसार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और अनिल अग्रवाल शामिल हैं।
इनमें आनंद अग्रवाल को विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत का खास समर्थक माना जाता है। ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची है।