Sukma Gadiras : राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती….रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानवती भदोरिया

Sukma Gadiras : राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती….रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन…

गादीरास,सुकमा में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, भारत के प्रथम गृह मंत्री और ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 31अक्टुबंर को 146वीं जन्म जयंती मनाई गई । रती कान्त बेहरा कमाण्डेण्ट तथा द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनामी शरण, 02 बटालियन सी.आर.पी.एफ सुकमा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के तहत 02 बटालियन सी.आर.पी.एफ गादीरास के द्वारा सरदार वल्लभाई पटेल (लोहपुरूष) के जंयती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष मे Run for Unity समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे सी /02 बटा. के जवान, पुलिस थाना गादीरास जवान, प्राथमिक आरोग्य केन्द्र गादीरास के चिकित्सा आधिकारी एवं स्टाफ, स्थानिय नागरिक तथा स्कूली बच्चों ने Run for Unity मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित सभी ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने हेतु राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन सी / 02 बटा के समवाय अधिकारी निरीक्षक / जीडी जोगेन्द्र, पुलिस थाना प्रभारी उप निरिक्षक रघुराम यादव और आवासीय विद्यालय के मेनेजर आदि की उपस्थिती मे मनाया गया।

Share this Article