गौरी+गौरा पूजन में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास, दीपावली के दूसरे दिन गौरा_गौरा पूजन विसर्जन का कार्यक्रम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर_गौरी_गौरा पूजन में शामिल हुए त्रिलोक श्रीवास, दीपावली के दूसरे दिन गौरी गौरा पूजन विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है, इसी तारतम्य में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व. एवं प्रभारी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार,आज अपने सहयोगियों सहित नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 67 विद्यासागर नगर,छोटी कोनी में गौरा गौरी, पूजा/ विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

बिलासपुर ज़िला प्रमुख _ हरीश माड़वा

इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज एवं उपस्थित जनसमुदाय को गौरी गौरा पूजन कार्यक्रम की बधाइयां, एवं भगवान गौरा, गौरी माता से प्रार्थना की उपस्थित जनों के जीवन सुखमय, मंगलमय हो, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ, सुरेंद्र पांडे, दीपक यादव, कमलेश सिंह, सोनू राजपूत, सोनू पटेल, अभय तिमोथियस, शंकर मरावी, चेतराम धीवर, मन्नू यादव, मुकेश यादव पवन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page