
Chhattisgarh akaltara : अर्जुनी की महिलाओं ने मनायी शराब भट्टी में दीपावली… नहीं ले रहा सुध प्रशासन … महिलाओं में आक्रोश….
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुनी की महिलाओं की दीपावली भी दारु भट्टी का विरोध करते हुए गुजरी । महिलाओं ने दारू भट्टी में ही मां लक्ष्मी की पूजा की और अपने घरों और राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की । महिलाओं ने बताया कि हमने प्रण कर लिया है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी और दारु भट्टी यहां से नहीं हटाई जाएगी , इस आंदोलन को बंद नही किया जायेगा । इस आंदोलन में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इन महिलाओं को समर्थन देने के लिए कोई राजनीतिक पार्टी या सामाजिक संस्था सामने नहीं आ रहे हैं जबकि इस तरह के आंदोलनों को विपक्षी पार्टियां समर्थन देने के लिए कूद पड़ती है अभी कुछ महीने पहले सरपंच सचिव और मितानिनों की हड़ताल में देखा गया कि इन हड़तालियो को विभिन्न राजनीतिक दल , संगठन अपना समर्थन देने पहुंचे थे परंतु शराब भट्टी का विरोध करने बैठी महिलाओं के इस आंदोलन को एक माह से ज्यादा होने पर भी कोई समर्थन देने नहीं पहुंचना , राजनीतिक पार्टियों और संगठनों का क्या स्वार्थ हो सकता है ,समझ से परे है जबकि अर्जुनी की महिलाएं शराब भट्टी जैसी प्राणघातक और घर उजाड़ने वाली बुराई को हटाने की आंदोलन कर रहे हैं । यह भी विदित हो कि ये महिलाओं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम बगैर ही आंदोलन कर रहीं हैं । पिछले दिनों यहां एक बड़ा जहरीला सांप निकला था जिसे भटटी चलाने वाले कर्मचारियों द्वारा द्वारा मारा गया अगर कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता ।