Chhattisgarh, Bilaspur: आईंजी ने वृद्धाश्रम कल्याण कुंज जाकर मनाई दिवाली… सभी से पूछें हालचाल…खाकी को अपने बीच देख खिले चेहरे…उपहार देकर लिया आशीर्वाद…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

Chhattisgarh Bilaspur :आईंजी ने वृद्धाश्रम कल्याण कुंज जाकर मनाई दिवाली… सभी से पूछें हालचाल…खाकी को अपने बीच देख खिले चेहरे…उपहार देकर लिया आशीर्वाद…

बिलासपुर : आईजी श्री रतनलाल डांगी ने आज परिवार सहित कल्याण कुंज वृद्धाश्रम् बिलासपुर पहुँचकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

और उन्हें मिठाई,फल एवम् फटाके भी प्रदाय किए।‌ आई जी ने सभी से आत्मीयता से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।



वहीं उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे दीपावली के दौरान पटाखों को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से घोषित नियमों का जरूर पालन करें। उपहार देकर लिया आशीर्वाद।

Share This Article