आपसी विवाद के बाद फूफा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट ,सो रहे भतीजे पर टंगिया से वार कर की हत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर – मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के धनेली गांव से सामने आया है जहाँ फूफा ने ही अपने भतीजे पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक धनेली स्थित गौठान में मृतक किरण तोंडर और उसका फूफा मयाराम गिलहरे एक साथ चौकीदारी का काम करते थे। बताया गया कि मयाराम गिलहरे शराब का आदी था। इस दौरान दोनों फूफा-भतीजा के बीच विवाद होता रहता था। इससे तंग आकर किरण तोंडर ने गांव के सरपंच से इसकी शिकायत कर दी, जिसके चलते सरपंच ने मयाराम गिलहरे को नौकरी से निकाल दिया।

मयाराम के काफी आग्रह करने पर सरपंच ने उसे फिर से नौकरी पर रख लिया, लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार रात दोनों फूफा भतीजे के बीच फिर लड़ाई हो गई। जिसमे मायाराम ने किरण को जान से मारने की योजना बना ली। इसके बाद आधी रात को मयाराम गहरी नींद में सो रहे किरण के पास टंगिया लेकर पहुंचा और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी फूफा मयाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page