CG Big News : हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों को दिवाली के पहले मिला झटका…पदोन्नति का आदेश किया गाया निरस्त….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

CG Big News : हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों को दिवाली के पहले मिला झटका…पदोन्नति का आदेश किया गाया निरस्त....

 प्रदेश में लम्बे से सहायक शिक्षकों को हड़ताल कर अपनी मांगो के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं. मगर एक बार फिर सहायक शिक्षक एल.बी को बड़ा झटका लगा है. और यह झटका ठीक दिवाली से पहले लगा है. बता दें की कुल 1145 सहायक शिक्षक एल.बी के प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया है.

आदेश की माने तो कोरबा कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति आदेश में विसंगति को देखते हुए इसे निरस्त (promotion order canceled) कर दिया गया है.

काउंसिल के माध्यम से पदोन्नति

विभाग ने इनके पदोन्नति आदेश को निरस्त कर दिया है. अब काउंसिल के माध्यम से पदोन्नति करने का दिया निर्देश दिया गया है.

Share This Article