सुकमा जिले के कोण्टा विकासखण्ड: संकुल समन्वयक… सहायक शिक्षक नागेश कट्टम निलंबित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानवती भदोरिया

सुकमा जिले के कोण्टा विकासखण्ड: संकुल समन्वयक… सहायक शिक्षक नागेश कट्टम निलंबित
कलेक्टर श्री हरिस एस. के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन डडसेना द्वारा कोण्टा विकासखण्ड के बंडा संकुल समन्वयक श्री कट्टम नागेश (सहायक शिक्षक) को निलंबित किया गया है। संकुल समन्वयक श्री कट्टम नागेश के द्वारा 11 अक्टूबर को आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने, प्रतिदिन शाला मॉनिटरिंग करने के निर्देशों का उल्लंघन और अपने पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री कट्टम नागेश का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोण्टा नियत किया गया है।

Share This Article