बिरगहनी में गोठान विकास कार्य ठप, गोबर खरीदी का नहीं मिला पैसा
ब्यूरो रिपोर्ट मयंक कुमार
जांजगीर चांपा जिले में गोधन न्याय योजना के तहत गोठन समिति द्वारा मनमानी करते हुए गोबर खरीदी बंद कर दी गई है । बताया जा रहा है कि चांपा के समीपस्थ ग्राम बिरगहनी मे हड़ताल के समय गोठान समिति ने गोबर खरीदी बंद कर दी थी लेकिन जब हड़ताल के खत्म होने के बाद ग्रामीण जब गोठान में बेचने गये तो उनसे गोबर नहीं लिया गया और जब हितग्राही गोबर बेचने जाते है तो गोठान में ताला बंद रहता है ।
इस के विरोध में ग्रामीणों ने गोबर गोठान के गेट में छोड़कर जा रहे हैं
Editor In Chief