मालगाड़ी आपस में भिड़ी ,,, कई डिब्बे पटरी से उतरे ,,, विद्युत लाइन पोल हुई क्षतिग्रस्त…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में दो मालगाड़ियां भिड़ीं, 5 घायल : रायगढ़ स्टेशन के पास मुंबई-हावड़ा रूट पर हादसा, कई डिब्बे पटरी से उतरे; विद्युत लाइन पोल क्षतिग्रस्तप्रेम नयगढ़। मुम्बई–हावड़ा रेल मार्ग पर रायगढ़ स्टेशन के पास आउटर में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, वहीं बिलासपुर-रायगढ़ तीसरी लाइन के अलावा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे की टीम मौके पर सुधार कार्य में जुटी हुई है.जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोतरारोड सिग्नल के पास मालगाड़ी इंजन खराब होने की वजह से खड़ी थी, जिसके लिए दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान भूपदेवपुर की ओर से आई दूसरी मालगाड़ी मालगाड़ी से आकर टकरा गई. बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी के कारण यह घटना घटित हुई है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेन लाइन के करीब जेएसपीएल के साइडिंग में हादसा हुआ है. इससे मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है. हादसे के बाद रेलवे की टीम सुधार कार्य में जुटी हुई है.

Share This Article