भारी बारिश से पेड़ पौधे उखड़े जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
बीजापुर जिले में भारी बारिश से जहाँ नदी नाले उफान पर हैं। वहीं अत्यधिक बारिश हो जाने से पेड़ पौधे के जड़े भी ढीली हो गई . जिससे इस भारी बारिस से पेड़ो का गिरना भी जारी है वहीं बीजापुर जिले के भैरमगढ में टेमरू भाटा के पास नेशनल हाईवे पर एक भारी वृक्ष गिर जाने से हाईवे हुआ जाम काफी समय पश्चात प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगवाकर पेड़ो को हटवाया गया एवं रास्ते को साफ किया गया यह जानकारी नेशनल हाईवे 63 की है ।

Editor In Chief