भगवान भी सुरक्षित नहीं, नशे में उजड़ गया छत्तीसगढ़, अब तो होश में आए सरकार – विष्णुदेव साय

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

भगवान भी सुरक्षित नहीं, नशे में उजड़ गया छत्तीसगढ़, अब तो होश में आए सरकार – विष्णुदेव साय

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कोरबा के शिव मंदिर हुई घटना को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. साय ने ये आरोप लगाया कि जितने भी तरह के नशे होते हैं, छत्तीसगढ़ में वे सब के सब राजनीतिक संरक्षण में फल फूल रहे हैं. जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है.

साय ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ नशे में उड़ रहा है. अब तो सरकार को होश में आ जाना चाहिए. राज्य में शराब के नशे में अपराधिक घटनाएं हर रोज हो रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था अपनी स्थिति पर रो रही है. सरकार को ना तो राज्य की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था दिखाई दे रही है, ना अपराधिक घटनाओं की शिकार हुई महिलाओं की चीत्कार सुनाई पड़ रही है, ना वे इन बिगड़े हुए हालातों पर कुछ बोल पा रही है. कुछ करना तो दूर की बात है.

भगवान भी सुरक्षित नहीं

विष्णुदेव साय ने आरोप लगाया कि ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब शराब के नशे में वारदातें न हो रही हों. नशेड़ी सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में भगवान तक सुरक्षित नहीं हैं. तब भला आम इंसान की सुरक्षा की गारंटी कौन ले सकता है? सरकार ने छत्तीसगढ़ को शराब सहित तमाम नशों में डुबो दिया है. ये सरकार शराब के धंधे की कमाई की खातिर राज्य की जनता के जानमाल और सम्मान के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रही है.

प्रदेश को नशे का गढ़ बनाया- साय

साय ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जितना ध्यान दिल्ली दरबार की सेवा पर देते हैं, उसका यदि न्यूनतम भी छत्तीसगढ़ के हालात पर ध्यान दे रहे होते तो हालात इतने नहीं बिगड़ते. स्कूल में बच्चे झगड़ा करते हैं और हत्या हो जाती है. ये संस्कृति, ये संस्कार छत्तीसगढ़ में कभी नहीं थे, लेकिन गली-गली सुलभ नशे से अब स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे हैं. बिना नशे के इतनी बड़ी वारदातें संभव नहीं हैं. हर मामले में यह तथ्य सामने आ रहा है कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी बड़ी वारदातें हो रही हैं, वह सब नशे के कारण हो रही है. लेकिन गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है.

Share This Article