प्रकृति की अजब-गजब लीला ,,, खेत से निकल रहा है गैस ,,, दहशत में ग्रामीण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रकृति की अजब-गजब लीला ,,, खेत से निकल रहा है गैस ,,, दहशत में ग्रामीण

जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र में एक खेत से तेज आवाज के साथ गैस निकल रहा है, आवाज इतना तेज है कि उसे सुनकर आस पास के लोग वहॉ इकट्ठा हो गये हैं और नजारा देख रहे हैं। फिलहाल किसी को कुछ समझ नही आ रहा पर प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुए इस अद्भुत नजारे को देखने और सूनने लोग मौके पर पहुॅच रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मालखरौदा ब्लाक के पिरीद गांव के किसान लक्ष्मीनारायण जाटवर आज सुबह खेती किसान के काम के लिए सरपत खार स्थित अपने खेत पहॅुच। खेत के करीब पहुॅचने पर उन्हे वहॉ अपने आप फव्वरे की तरह पानी उपर आता नजर आया। किसान लक्ष्मीनारायण करीब पहुॅचे और फावड़े से वहॉ की मिट्टी हटाने लगे तब तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगा आवाज इतना तेज था कि आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग भी वहॉ इकट्ठा हो गये। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में आग की तरह खेत से गैस निकलने की बात फैल गई।

https://secureservercdn.net/198.71.233.31/4kx.f2f.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220705-WA0035.mp4?time=1657081368

इस मामले में सक्ती एसडीएम रैना जमील ने कहा कि इस बात की सूचना कुछ देर पहले मिली है और मैने माईनिंग विभाग को मौके पर जाने के निर्देश दिया है वहीं मालखरौदा तहसीलदा को भी आस पास बेरिकेटिंग के निर्देश दे दिया है ताकि कोई खतरा ना रहे।

https://secureservercdn.net/198.71.233.31/4kx.f2f.myftpupload.com/wp-content/uploads/2022/07/VID-20220705-WA0034.mp4?time=1657081360

पिहरीद वहीं गांव है जहॉ राहुल गिरा था बोरवेल में, अब एक बार फिर बना चर्चा का विषय
आपको बता दें कि यह वही पिहरीद गांव है जहॉ खेलते वक्त 10 साल का राहुल साहू 80 फिट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया था जिसे सेना, एनडीआरफ और एसडीआरएफ ने 105 घंटे के रेस्क्यू अपारेशन के बाद बाहर निकाला था जिस वहज से यह गांव सूर्खियों में आया था।

Share this Article

You cannot copy content of this page