कोंडागांव में नक्सलियों का खूनी खेल, लोगों में दहशत !
कोंडागांव में एक बार फिर नक्सलियों का रक्त चरित्र देखने को मिला है. यहां नक्सलियों ने बीती रात एक युवक को घर से उठा लिया सुबह उसकी जंगल में हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया. नक्सलियों ने सोमा मंडावी नाम के युवक की हत्या की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
कोंडागांव: कोंडागांव में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने आदवाल ग्राम पंचायत के टोंडाबेड़ापारा में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. माओवादियों ने युवक सोमा मंडावी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सोमा मंडावी की उम्र 35 साल बताई जा रही
कई दिनों से सोमा मंडावी की हत्या के फिराक में थे नक्सली: नक्सली आदवाल इलाके में कई दिनों से सोमा मंडावी को मारने के लिए घूम रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली बीती रात सोमा मंडावी को उसके घर से उठाकर जंगल की ओर ले गए और बीच जंगल में रविवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया.
सोमा मंडावी की हत्या
पुलिस लेट से मौके पर पहुंची: संवेदनशील इलाका होने की वजह से पुलिस लेट से मौके पर पहुंची है. रविवार की सुबह मर्दापाल थाना इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस
कोंडागांव में मुखबिरी के शक में हत्या: पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने सोमा मंडावी को मुखबिरी (Murder on suspicion of informer in Kondagaon) के शक में मौत के घाट उतारा है. नक्सलियों को शक था कि सोमा मंडावी पुलिस के लिए काम करता है. इस वजह से पहले नक्सलियों ने उसकी रेकी की. फिर सोमा मंडावी को मौत के घाट उतार दिया.
जांच में जुटी पुलिस
कोंडागांव में फिर बढ़ रहा नक्सलियों का उत्पात: बीते कई महीनों से कोंडागांव में नक्सली उत्पात में तेजी आई है. जो कि काफी चिंता का विषय है. केंद्र सरकार ने कोंडागांव को नक्सलग्रस्त इलाकों की सूची से निकाल दिया था. नक्सल उन्मूलन के नाम से जो आबंटन जिले को प्राप्त होता है वह भी बंद कर दिया गया था. लेकिन धीरे-धीर नक्सलियों के बढ़ते उत्पात ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.