बाधा बन रही है चट्टान को काटने का पहला चरण पूरा,,,
भूपेंद्र देवांगन संवाददाता
जांजगीर चांपा, 13 जून 2022 इधर परिजन और हर छत्तीसगढ़ राहुल के लिए दुआ कर रहा हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने शुक्रवार शाम से जद्दोजहद चल रही है. रविवार को रोबोटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला चरण असफल होने के बाद टनल बनाने का काम शुरू किया गया. बिलासपुर से मंगाई गई ड्रिलिंग मशीन पत्थर और चट्टान को काट कर सुरंग का रास्ता तैयार कर रही है. चट्टान के मलबे को बाहर निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है. जिससे जल्द राहुल के रेस्क्यू की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच बच्चे का अंडर वॉटर कैमरा से ली गई क्लियर तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें बच्चा केला छीलकर खाते हुए दिख रहा है. बच्चे के शरीर का अधिकांश भाग पानी के अंदर है.
सोमवार को सुबह से जारी है रेस्क्यू: राहुल तक पहुंचने के लिए सभी तरह की तैयारियों और व्यस्थाओं के साथ लगभग 20 फीट होरिजेंटल खुदाई की जा रही है. लेकिन इस बीच एक बड़ी चट्टान की वजह से सुरंग बनाने में परेशानी आ रही थी. इस चट्टान को काटने बिलासपुर से ड्रिल मशीन मंगाई गई. इसी मशीन से चट्टान को काटकर राहुल तक पहुंचने के लिए टनल बनाया जा रहा है.
पिछले 71 घंटे से राहुल 50 फीट गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देशन में कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े रेस्क्यू में मौजूद हैं. इस सबसे बड़े ऑपरेशन में हिस्सा बनने वालों को हर पल अलर्ट रहने कहा गया है. ऑपरेशन में किसी तरह की जल्दबाजी या लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश है.
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
ऑपरेशन राहुल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नजर: सीएम ने देर रात ट्वीट कर सभी का हौसला बढ़ाया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “आपके चट्टानी इरादे चट्टानों को तोड़ रहे हैं, खराब मौसम का रुख मोड़ रहे हैं, मुझे विश्वास है कि आपके अथक प्रयास और समर्पित सेवाभाव से राहुल जल्द सकुशल हमारे बीच होगा”. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को भी निर्देश किया है कि आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखी जाए. साथ ही कलेक्टर बिलासपुर को भी सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं.
जिंदगी को बचाने पूरा छत्तीसगढ़ पिछले चार दिनों से जंग लड़ रहा है. प्रशासन दिन-रात जाग कर बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. तो प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हर पल का अपडेट लेते हुए सभी का हौसला बढ़ा रहे हैं.