आत्मसमर्पण:सुकमा में एक मिलिशिया समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आत्मसमर्पण:सुकमा में एक मिलिशिया समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

जिले में दो दिन में एक मिलिशिया सदस्य समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है। चिंतागुफा इलाके में सक्रिय नक्सली वेट्‌टी जोगा ने मंगलवार को चिंतागुफा थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बताया गया कि वेट्‌टी जोगा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय था।

नक्सल सेल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जोगा को सरेंडर के लिए प्रेरित करने में यहां तैनात कोबरा 206 बटालियन के अफसरों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उसे 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि व शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

वहीं फुलबगड़ी थाना क्षेत्र इलाके में सक्रिय नक्सली जयराम यादव ने सोमवार को एसपी दफ्तर में पुलिस व सीआरपीएफ अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एएसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सरेंडर नक्सली जयराम यादव नक्सली संगठन में चेतना नाट्य मंडली में सदस्य के रूप में सक्रिय था। आत्मसमर्पित नक्सली को दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी।

एएसपी ने बताया कि जयराम को सरेंडर के लिए सुकमा एसडीओपी परमेेश्वर तिलकवार, सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के कंपनी कमांडर जमुना प्रसाद रजक व फुलबगड़ी थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रसाद दुबे ने प्रोत्साहित किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट कुलदीप कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share This Article