जल-जीवन मिशन से घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
बीजापुर भैरमगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बडे़तुंगाली के गांव गोंगला के ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता था। गर्मी, घूप एवं बरसात के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर गृहणी पानी के लिए कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करती थी। गांव में विभाग द्वारा हैण्डपंप तो लगाया गया था किंतु घर से दूर बच्चों को छोड़कर पानी लाने की मजबूरियाँ थी जिससे माताएं अपनी बच्चों का उचित देखभाल नहीं कर पाती थी यहां तक की दुधमुहे बच्चों को लेकर भी हैंण्डपंप जाना पड़ता था।
किन्तु जल-जीवन मिशन के बेहतर प्रयास एवं क्रियान्वयन से गृहणियों को अब घर पर ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है।गोंगला गांव की बात करें तो कुल 54 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। घर पर पानी की पहुंच होने से लोगो में उत्साह का माहौल देखने को मिला, गृहणियों नेे बताया अब पानी, बरसात, घूप, गर्मी की कोई चिंता नहीं पानी के लिए न तो अब भटकना पड़ रहा है, न ही बच्चों को छोड़कर पानी लाने जाना पड़ रहा है। अब पूरा समय बच्चों को देते हैं ताकि उनका उचित देखभाल कर सके शासन ने जो घर-घर नल कनेक्शन दिया वह बहुत बेहतरीन कार्य है। और घर पर ही पानी उपलब्ध होना बहुत बड़ी बात है जो कि अब पूर्ण हो चुका है। ग्राम गोंगला में सोलर के माध्यम से नल कनेक्शन द्वारा घरों में पेयजल की आपूर्ति सुगमतापूर्वक किया जा रहा है।
आपरेटर लक्षिनधर यादव ने बताया कि वह निर्धारित समय पर मोटर चालू कर पानी भरने का कार्य करता है, ताकि सबको समय पर पर्याप्त पानी मिल सके।