नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा, पुलिस के हत्थे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा, पुलिस के हत्थे
(संवाददाता सीता टंडन)
जांजगीर-चांपा जिले के नाबालिक प्रार्थिया ने दिनांक 31.05.22 को थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी की अपनी छोटी बहन के साथ घर मे थी उस समय इसका जीजा दिल कुमार चंद्रा निवासी ओडेकेरा इनके घर आया था। पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी तब उसका जीजा रसोई कमरे में जाकर बुरी नियत से जबरदस्ती पीड़िता को पीछे से पकड़ लिया पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ को पकड़कर खींचने लगा तब पीड़िता हाथ छुड़ाकर घर से बाहर निकल गयी
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध कमांक 91 / 22 धारा 354, 454 भादवि, 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्व किया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के घर तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी दिल कुमार चंद्रा निवासी ओडेकेरा उम्र 41 वर्ष निवासी ओडेकेरा थाना जैजैपुर को दिनांक 01.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि जयराम सिदार, प्र.आ. संतोष कश्यप, आर. राजेश यादव, कंचन सिदार एवं प्रह्लाद सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा

Share This Article