जिले में मनाया जा रहा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पखवाड़ा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

21 मई से 30 मई 2022 तक स्वच्छता प्रबंधन पखवाड़ा होगी आयोजित

बीजापुर :-कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री लुपेन्द्र महिनाग को जिले में माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पखवाड़ा आयोजित कर ग्राम पंचायतों में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूक करने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के ग्राम पंचायतो में 21 मई 2022 से 30 मई 2022 तक मासिक धर्म(माहवारी) स्वच्छता प्रबंधन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान ग्राम पंचायतों में एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में किशोरी बालिकाओं एवं हितग्राही महिलाओं को सुपरवाईजर, वर्डविजन, जिला समन्वयक, यूनीसेफ जिला समन्वयक, सी-3 समन्वयक एवं बीजादूतीर स्वंय सेवकों द्वारा मासिक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं को बताया जा रहा है कि लगभग 10-13 वर्ष की बालिकाओं में माहवारी प्रारंभ हो जाता है,

यह बालिकाओं के शारीरिक स्थिति के हिसाब उम्र कम या ज्यादा हो सकता है इस समय बालिकाओं/महिलाओं को कौन-कौन सी परेशानियॉ होती हैं, जिसके संबंध में बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक/शारीरिक प्रक्रिया है, जो प्रत्येक बालिकाओं/महिलाओं को होती है, जिससे डरने एवं घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, मासिक धर्म जीवन का प्रारंभ करता है, महिलाओं में गर्भधारण करने के लिए मासिक धर्म को होना एवं बालिकाओं/महिलाओं को यह भी बताया गया कि शारीरिक विकास के लिए मासिक धर्म का होना अति आवश्यक है, इस दौरान इन्हें सैनीटरी नैपकिन/पैड का ही इस्तेमाल करना चाहिए। मासिक धर्म के दौरान बालिकाओं/महिलाओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे पेट दर्द, पैरों में दर्द, सिर दर्द, कमर दर्द एवं चेहरे में मुहासे आना ये सब सामान्य प्रक्रिया है,

इससे डरने की जरूरत नहीं है, मासिक धर्म के समय किसी बालिकाओं/महिलाओं को संकोच करने की जरूरत नहीं है, बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्कूल जाना बंद नहीं करना चाहिए ना ही किसी भी प्रकार के खेलकूद एवं बालिकाओं/महिलाओं घरेलू कार्य भी करना चाहिए। इस दौरान बालिकाओं/महिलाओं को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन भी लेना चाहिए, तथा मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर को भी रोजना साफ सुथरा रखना चाहिए। इस दौरान बालिकाओं को मासिक धर्म के संबंध में जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर किशोरियो एवं महिलाओं को माहवारी से संबंधित विडीयों भी दिखाया जा रहा हैं, किशोरियों एवं महिलाओं से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन क्विज भी आयोजन किया जा रहा हैं 27 मई 2022 को जनपद पंचायत बीजापुर, भोपालपटनम के मददेड ग्राम पंचायत एवं भैरमगढ़ के डारापाल ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया है।

Share This Article