
दिल्ली विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ़ हिंदी के प्रोफेसर बने डॉ. राम चरण मीना ,,,मीना देश के चुनिंदा ट्राइबल प्रोफ़ेसर्स में शामिल
दिल्ली सवाई माधोपुर जिले के नींदड़दा गांव निवासी
प्रोफ़ेसर डॉ. राम चरण मीना पिता श्री प्रेमचंद मीना
मोतीलाल नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ़ हिंदी के प्रोफेसर बने हैं
डॉ. मीना दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले ट्रायबल प्रोफ़ेसर है विगत 19-20 वर्षों से कार्यरत है
लगभग दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में शोध आलेख प्रकाशित, भूदान/किसान आंदोलन पर एक किताब प्रकाशित की जा चुकी है ,जल्दी ही एक और किताब प्रकाशाधीन है । इसके आलावा समाज के कार्यों में पिछले पच्चीस वर्ष से कार्यरत, अखिल भारतीय जन- जाति विकास संघ , दिल्ली के दो साल तक पूर्व वाईस प्रेसिडेंट के पद पर समाज को अपनी सेवाएं दे चुके है ,दो बार मोतीलाल नेहरू कॉलेज में टीचर्स असोसिएशन का प्रेसिडेंट,कॉलेज में प्रशासनिक कार्य के रूप में दो साल लायजन अधिकारी के रूप में कार्य किया । जिसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग के 200 पॉइन्ट रोस्टर को ठीक करने और नियुक्ति कराने में यूनिवर्सिटी लेवल तक बिना डरे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है सहायक प्रोफेसर के क़रीब 100 इंटरव्यू में सब्जेक्ट एक्सपर्ट और SC/ST ऑब्जर्वर की भूमिका में रहा । समाज/ समुदाय के लिए कार्य किया ।अभी भी लगातार कार्यरत है डॉ. मीना का कहना है जो भी मिला है समाज की वजह से मिला ,संविधान की वजह से मिला । इसलिए मैं समाज के लिए जीवनपर्यंत कार्य करता रहूँगा । समाज के कार्यों में निरंतर भूमिका में रहूँगा । डॉ. मीना की शिक्षा BA राजस्थान यूनिवर्सिटी से तदुपरान्त MA, M.Phil, Ph.d जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली से हुई है।
प्रोफेसर ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि/सबसे बड़ी पोस्ट प्राप्त की
दिल्ली यूनिवर्सिटी/ जेएनयू/जामिया मिल्लिया इस्लामिया/इग्नू में पहला और पूरे देश में चुनिंदा ट्रायबल प्रोफ़ेसर्स में अपना नाम शामिल कराना समाज के लिए गर्व की बात ।
Regards –
Dr.R.C.Meena
Professor, University of Delhi 🙏

