CG BREAKING : नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को किया अगवा, एक की हत्या तो दूसरे को किया रिहा ….

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

CG BREAKING : नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को किया अगवा, एक की हत्या तो दूसरे कोग किया रिहा

बीजापुर। बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां नक्सलियों ने गांव से 2 ग्रामीणों को अगवा करने के बाद एक ग्रामीण की हत्या कर दी हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को नक्सलियों ने सोमवार की शाम को ही अगवा कर लिया था, जिसके बाद आज एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद दूसरे ग्रामीण को रिहा कर दिया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं, वही पुलिस अब तक मृतक ग्रामीण का शव बरामद नही कर पायी हैं।

पूरा घटनाक्रम धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के मोदकपाल थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा है कि यहां ग्राम पंचायत कुदलनगर के ग्राम गुड़ीपाल में सोमवार को नक्सली पहुंचे थे। जिन्होने गांव में रहने वाले सत्यम पुलसे और भीमा आंगम पल्ली को अगवा कर अपने साथ ले गये थे। ग्रामीणों के अगवा कर ले जाने से दहशत में आये गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस देना सही नही समझा। इसके बाद आज सुबह नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए सत्यम पुलसे की हत्या कर लाश को पहाड़ी के जंगल मेें फेंक दिया गया, जबकि दूसरे ग्रामीण भीमा को रिहा कर दिया गया।

नक्सलियों के चंगुल से छुटने के बाद दोपहर

Share This Article