के एस के महानदी पावर कम्पनी के श्रमिकों का हुआ वेतन समझौता
जांजगीर। छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के द्वारा श्रमिक हितों की लगातार मांग पर आखिरकार वेतन समझौता एवं अन्य हितलाभों पर कारखाना प्रबन्धन एवं एचएमएस यूनियन के बीच आपसी सहमति बन गयी है, जिसके बाद श्रमिको को नए वेतन समझौते का लाभ मिलेगा, साथ ही कुछ अन्य हितलाभ भी प्राप्त होंगे, संघ के द्वारा लगातार 4-5 वर्षो से वेतन समझौते के लिए संघर्ष किया जा रहा था, जिसमें अनेक बाधाएं आती रही पर इस बार संघ का प्रयास सफल रहा, नया वेतनमान 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा।
संघ के पदाधिकारियों एवं श्रमिको ने AICC सदस्य मंजू सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया-* संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि संघ के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि बढ़ती महंगाई में मजदूरों का जीवन यापन मुश्किल हो रहा था ऐसे में नया वेतन समझौता कराना आवश्यक था, हमारे संघ के हर संघर्षो में हमारे हमारे क्षेत्र के नेत्री श्रीमती मंजू सिंह जी का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा, उनके द्वारा शासन प्रशासन एवं प्रबंधन के साथ लगातार संवाद बनाया गया, आज मजदूरों के हित में जो भी कार्य हो रहे है उनमें उनका योगदान अतुल्यनीय रहा क्योकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से श्रमिको की मांगों का समर्थन किया।
संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय ने कहा कि श्रमिको की जागरूकता और एकजुटता के वजह से प्रबंधन से बेहतर तालमेल बना और श्रमिक हित में समझौते हुए।
मीडिया, प्रशासन एवं प्रबंधन के सकारात्मक पहल से मजदूरों का कल्याण हुआ
संघ के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने लगातार श्रमिको की आवाज को शासन प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक पहुंचाने में जो अहम रोल अदा किया है उसी के बदौलत प्रशासन ने श्रमिक हितों की मामले में उचित संज्ञान लिया और जिला प्रशासन के मध्यस्थता में त्रिपक्षीय बैठक करा कर सफल समझौता कराया गया, साथ ही प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया कि प्रबंधन ने श्रमिको की मांगों पर एक अच्छे माहौल में सहमति प्रदान कर औद्योगिक शांति के लिए जरूरी पहल किया, आगे उन्होंने मजदूरों से अपील किया है कि कारखाना में सभी अनुशासन का पालन करते हुए अपने अपने कार्यस्थल पर मन लगाकर कार्य कर कारखाना के बिजली उत्पादन में अपना सहयोग प्रदान करे।
श्रमिको के कल्याण एवं उनके हितों की रक्षा के प्रतिबद्ध हूँ – मंजू सिंह
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल की सदस्य एवं AICC मेम्बर मंजू सिंह ने के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के वेतन समझौते के बारे में जानकारी देते उन्होंने बताया कि नियमित भुविस्थापित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक लगातार अपनी मांगों को लेकर एचएमएस यूनियन के माध्यम से आवाज उठा रहे थे, चूंकि मैं क्षेत्र की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हूँ तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि आज हमारी पार्टी की सरकार है जिसके मुखिया श्री भूपेश बघेल जी जो मेरे आदर्श है जिनको मैं अपना आदर्श और प्रेरणास्त्रोत मानती हूं जो गरीब मजदूर किसानों को साथ लेकर उनके हितों के लिए लगातार कार्य कर रहे है तो फिर मैं उस पार्टी की एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के हैसियत से मेरे क्षेत्र के मजदूरों के साथ अन्याय ना हो यह सुनिश्चित करना मेरी जवाबदारी थी मैंने जिला प्रशासन और प्रबंधन से बातचीत कर अपना फर्ज निभाया है, मजदूरों के द्वारा लगातार प्रयास किया गया उनकी एकजुटता और लगन से एक बड़ा कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हुआ जिसके बाद श्रमिको के चेहरे में मुस्कान दिखी है, यही मेरी पूंजी है, जैसे ही मजदूरों को वेतन समझौता होने की जानकारी मिली सैंकड़ो श्रमिक मेरे निवास में आकर मुझे धन्यवाद प्रेषित कर मुंह मीठा कराया, मैं सभी श्रमिको एवं श्रमिक नेताओ को धन्यवाद देना चाहती हूं कि आज जो भी सफलता मिली है उनमें सबसे बड़ा योगदान तो खुद श्रमिको का है क्योंकि उन्होंने जिस प्रकार से संयम और सूझबूझ दिखाते हुए एकजुटता का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है, आगे भी हमारे क्षेत्र में मजदूरों के उत्थान एवं कल्याण के लिए हर सम्भव प्रयास करती रहूंगी।