नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के विरोध में ओरछा मार्ग किया बंद
नारायणपुर. विगत एक माह में नक्सलियों ने लगातार ने पांचवी बार बीती रात सड़क काटकर ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है. बीच सड़क में नक्सलियों द्वारा बैनर भी लगाया है, जिसमें बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया गया है. मार्ग अवरुद्ध होने से ओरछा की ओर जाने वाली बसों के पहिए भी आज थमे रहे. मिली जानकारी अनुसार खोदकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया और बैनर लगाकर बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया. पिछले एक माह में नक्सलियों ने पांचवीं बार सड़क खोदकर मार्ग बंद किया है. इस घटनाओं से नक्सली इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर ओरछा थाना और धनोरा थाना के बीच बटुगपारा और रायनार के बीच नक्सलियों ने इस
Editor In Chief