बिलासपुर ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा की ख़बर
बिलासपुर ज़िले के अंतर्गत रतनपुर थाना के अंतर्गत मोहतराई ओव्हरब्रिज के पास रविवार 20 फरवरी को शाम लगभग 6.30 बजे अज्ञात माजदा वाहन जोकि रतनपुर की ओर से आ रहा था इसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, मोटरसाइकिल डिस्कवर बजाज क्रमांक सीजी-10,इ एन – 0264
को टक्कर मार दी,जिससे मोटरसाइकिल में सवार सुखन बाई साहू उम्र- 65 वर्ष, निवासी हरदीकला सिरगिट्टी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, विजय साहू निवासी-भरारी को गंभीर चोटें आईं और इसकी भी मौत होना बताया जा रहा है.
बाइक सवार युवक सुखन बाई साहू के साथ हरदी कला से भरारी आ रहे थे, तभी मोहतराई ओव्हर ब्रिज के पास यह दुर्घटना घटी.
आपको बता दें कि इस समय रतनपुर का मेला भी चल रहा है और आज रविवार होने के कारण बहुत भीड़ भी है. इसी भीड़ भाड़ के चलते कई लोग तेज रफ्तार से फर्राटे भर रहे हैं व यातायात नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
जिसके कारण गंभीर दुर्घटना घट रही है, अक्सर देखा जा रहा है कि माजदा चालक अत्यधिक तीव्रता के साथ वाहन को चलाते हैं, इसमें लोगों को सजग होना चाहिए और यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन को चलाना चाहिए. जिससे जनता सुरक्षित हों.