दर्दनाक सड़क हादसा,,, इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत
(संवाददाता अभिलाष बघेल)
बीजापुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बीजापुर के नेमेड़ थाना क्षेत्र के एरमनार की है।
बालक 1 दिनेश अवलम पिता फगनू अवलम उम्र 13 वर्ष 2 रूप चरण कुरसम पिता राजू कुरसम उम्र 15 वर्ष ग्राम नर्सरी पारा दुगोली निवासी जिसकी पुष्टि
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिसकी वजह से युवक बाइक सहित अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
पुष्टि नैमेड़ टी आई श्री संजीव बैरागी ने की मौत की पुष्टि की। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंपा गया । मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस।