शहर में बाघिन सहित तीन शावक की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल,,,, एक युवक पर किया हमला…
(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)
बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम इलाके में वन्य जीवों की हलचल ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। आए दिन यहां जंगली जानवर की मौजूदगी दिखाई दे रही है। इसी बीच शाम भोपालपट्टनम से करीब डेढ़ किमी दूर बीजापुर मार्ग पर शावकों ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में युवक को कोई चोट नही आई है। लेकिन इलाके में इस हादसे से लोग दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम भोपालपटनम और रूद्रारम के बीच एनएच 63 में बंडलनाला के पास शेरनी के साथ तीन शावकों को देखा गया। इसी बीच अर्जुनल्ली निवासी निखिल कोरम 19 वर्ष अपने मोटर बाइक से शाम करीब आठ बजे भोपालपट्टनम से लौट रहा था। तभी बंडलनाले के पास एक हिरण को भागता देखा जिसका पीछा एक शावक कर रहा था। बाइक सवार युवक ने तत्काल बाइक धीमी की उसी दौरान दूसरा बाघ उसे झपटने की कोशिश की पर निखिल बालबाल बच गया।
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक देवेंद्र मेहर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में एक तेंदुए के अलावा तीन शावकों के साथ बाघिन को देखा गया है।लगातार हमारे विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए है।