प्रदेश के 19 IAS के खिलाफ अपराध दर्ज,,, इन आईएएस अफसरों का नाम शामिल,,,, विधायक बांधी के प्रश्न पर नाम और धाराओं समेत सरकार ने दिया जवाब
राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया है कि प्रदेश के 22 आईएएस के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं । विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर राज्य सरकार ने जवाब विधानसभा में दिया है।
विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पुराना मामला 23 फ़रवरी 1995 का है जिसमें रघुनाथ शर्मा तत्कालीन अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, जी वैकन्ना, आरपी यादव तत्कालीन कलेक्टर रायपुर, अजय नाथ तत्कालीन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण, एनपी तिवारी तत्कालीन कलेक्टर रायपुर का है, इसमें धारा 409,420,467,468,120-ठ,13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएँ प्रभावी हैं । इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरपयोग करते हुए आवासीय भवनों और भूखंडों के आबंटन के खिलाफ कार्य कर शासन को क्षति पहुँचाई है, और यह मामला विवेचना के स्तर पर लंबित है ।

Editor In Chief