टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के ईको क्लब के छात्र छात्राओं के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया
(संवाददाता भुपेंद्र देवांगन)
जांजगीर-चांपा:-आज टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के ईको क्लब के छात्र छात्राओं के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आज नगर भ्रमण किया गया जिसे लोगों को 2 गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में रैली के बीच में पढ़ने वाले दुकानदारों एवं फल सब्जियों एवं चाट गुपचुप के ठेलों पर एवं दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूकता कर रहे थे
क्योंकि फिर से कोरोना नामक कोरोनावायरस भारत के के विभिन्न जगहों में फैल रहा है जन जागरण रैली टाऊन शाला से निकलकर आरक्षी स्कूल होते हुए थाना चांपा में संपन्न हुआ इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री शुक्ला जी के द्वारा के इको क्लब के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया
इस अवसर पर टाउन पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री परमेश्वर स्वर्णकार एवं शिक्षक प्रदीप श्रीवास एवं श्री अमर दास महंत जी एवं श्रीमति संजू महंत जी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे उपस्थित थी

Editor In Chief