पाली ब्लॉक के सुदूर वनांचल क्षेत्र नरसिंह गंगा, इरफ, कटही पारा में जरूरतमंदों को रतनपुरिहा वनांचल समिति द्वारा बांटा गया गर्म कपड़े

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

*पाली ब्लॉक के सुदूर वनांचल क्षेत्र नरसिंह गंगा, इरफ, कटही पारा में जरूरतमंदों को रतनपुरिहा वनांचल समिति द्वारा बांटा गया गर्म कपड़े*



रतनपुर / कीर्ति सोनी – ज़िला कोरबा के पाली ब्लॉक के अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम नरसिंह गंगा, ग्राम पंचायत इरफ,
कटही पारा के ग़रीब जरूरतमंदों को रविवार 5 दिसंबर 2021 को रतनपुरिहा वनांचल समिति द्वारा गर्म कपड़े बांटे गए.
बता दें, कि रतनपुरिहा वनांचल समिति द्वारा विगत् 15 वर्षों से ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों व ग़रीबों को कंबल, स्वेटर, शॉल, दवाई तथा बच्चों के लिए गर्म कपड़े, मोजा वितरण किया जा रहा है.
इस पुनीत कार्य में आनंद नगरकर, शिवा पांडेय, कीर्ति सोनी, श्यामसुंदर गुप्ता,
डॉ. महेंद्र कश्यप, डॉ.राजू श्रीवास्तव सुनील राजपूत,
रूप तंबोली, राजेश मानिकपुरी, संतोष सोनी, ज्ञानधर शास्त्री, गोवर्धन कश्यप,
उमेंद कश्यप, झगर निर्मलकर, उस्मान कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा.

Share This Article