केबिन में फंसे ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

केबिन में फंसे ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत

संवाददाता पवन अग्रवाल

हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा गांव में हाइवा की टक्कर से केबिन पर स्वागतद्वार गिर गया था। इस हादसे में घायल ड्राइवर को क्रेन और जेसीबी के माध्यम से 8 घण्टे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। यहां लोगों की भीड़ भी जुटी हुई थी। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए रायगढ़ ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा की है।

इस संबंध में हसौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार 1 दिसंबर दरमियानी रात की है। ग्राम धोबनीपाली निवासी विमल यादव रात में हाईवा वाहन लेकर राखड़ डंप करने गया था। इसके बाद वह राख डंप कर वापस जा रहा था, तभी हाईवा की ठोकर से स्वागत द्वार गिर गया इसके बाद वाहन चालक को गंभीर चोट आई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना हसौद पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं दो क्रेन एवं जेसीबी वाहन के मदद से हाईवा में फंसे विमल यादव को बाहर निकालने की कोशिश की गई। आखिरकार 8 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद वाहन चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए रायगढ़ स्थित अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि विमल यादव हाइवा वाहन को लेकर रात के समय ही राखड़ डंप करने के लिए निकल गया था। इसके बाद हाइवा की ठोकर से ग्राम रनपोटा का स्वागत द्वार टूटकर हाइवा वाहन के ऊपर ही गिर गया। जिससे ग्राम धोबनीपाली निवासी विमल यादव वहीं केबिन में ही फंस गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तमाम प्रयास के बावजूद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया l

Share This Article