बारिश में बन गए बड़े-बड़े गड्ढे, बचने के चक्कर में लाेग हाे रहे हादसे का शिकार,, जान हथेली में रखकर चलने को मजबूर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बारिश में बन गए बड़े-बड़े गड्ढे, बचने के चक्कर में लाेग हाे रहे हादसे का शिकार,, जान हथेली में रखकर चलने को मजबूर

चांपा कोरबा राेड अब इन गड्ढाें काे देखकर बचने के चक्कर में लाेग हादसे का शिकार हाे रहे हैं। पुल पर वाहन भी फंस जा रहे हैं। जिससे आए दिन मार्ग पर जाम लगता है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे हाेने के कारण दाेपहिया सवार मालवाहकाें के बाजू से जान हथेली में लेकर सफर करने काे मजबूर है। प्रतिदिन काेरबा-चांपा राेड पर 8 हजार से ज्यादा लाेग अवाजाही करते हैं। जिसमें ज्यादातर दाेपहिया सवार हाेते हैं। पुल जानलेवा हाेने के बाद भी प्रशासन-पुलिस इसमें गंभीरता नहीं दिखा रही है। जिसका खामियाजा आमजन मजन काे खतरे के बीच परेशान हाेकर भुगतना पड़ रहा है बरबसपुर पुल पर जगह-जगह गड्ढे हाे गए हैं। दूसरी तरफ दाेनाें किनारे पर रेलिंग वर्षाे पहले टूट चुके हैं। ऐसे में गड्ढे से बचने के दाैरान दाेपहिया बेकाबू हाेने से लाेग नाला में गिर जा रहे हैं। करीब एक माह पहले रात में पुल से गुजरते समय गड्ढे के चलते बाइक के बेकाबू हाेने से दाे युवक पुल पर गिर गए थे। जिसमें से ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की माैत हाे गई थी। कई अन्य हादसे हाे चुके हैं। वाहन चालक भी गड्ढे से बचने के चक्कर में अपने-अपने वाहनाें काे फंसा डालते हैं जिससे पुल के दाेनाें अाेर जाम लग जाता है।

Share This Article