सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर का 30 अगस्त को आर्थिक नाकेबंदी
” माल वाहक वाहनों को हाइवे में रोका जायेगा “
बिलासपुर, राजेंद्र देवांगन-सरकार की अनदेखी से नाराज चल रहे छ. ग. सर्व आदिवासी समाज ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों सहित स्थानीय प्रमुख ज्वलंत मांगो को लेकर पूरे प्रदेश संगठन ने प्रदेश के सभी जिला व ब्लाकों में आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है इसी तारतम्य में कल 24 अगस्त को पुत्री धर्मशाला में जिला सर्व आदिवासी समाज – बिलासपुर की बैठक आहूत की गई जिसमें समाजिक विषयों सहित संगठन की ओर से 30 अगस्त के होने वाले आर्थिक नाकेबंदी को लेकर विस्तृत चर्चा उपरांत जिला बिलासपुर के समस्त ब्लॉक प्रमुख हाइवे रोड पर आर्थिक नाकेबंदी करने का फैसला लिया गया है
जिलाध्यक्ष – श्रीमान आर. सी. श्याम जी ने बताया है कि इस प्रदर्शन के दौरान सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही तय प्रदर्शन स्थान पर रोका जायेगा किसी भी शासकीय , निजी अथवा सवारी वाहनों को इस दौरान प्रदर्शन में बाधित नही किया जायेगा
प्रेस वार्ता के दौरान ..प्रदेश सचिव छ. ग. सर्व आदिवासी समाज (युवा प्रभाग ) आयुष सिंह राज ने प्रदेश स्तरीय होने वाले प्रदर्शन के सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति से अवगत कराया है की छ. ग. सर्व आदिवासी समाज की विगत कई प्रदर्शन के वावजूद शासन प्रशासन का समाज के प्रति अनदेखी का दुर्व्यवहार , शासन प्रशासन के द्वारा समाज से संवाद हीनता से क्षुब्ध होकर छ. ग. सर्व आदिवासी समाज प्रदेश कार्यकारिणी के लिये गये निर्णय अनुसार प्रांतीय कार्यकारणी के आह्वान एवं प्रदेशाध्यक्ष -सोहन पोटाई जी के निर्देशानुसार अपनी 9 सूत्रीय संवैधानिक प्रमुख मांगो को लेकर छ. ग. सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश के समस्त जिला ब्लॉकों में लंबित विभिन्न संवैधानिक प्रमुख मांगो सहित पेशा कानून लागू करने , खनिज खनन से पहले पट्टे धारक आदिवासी परिवार को शेयर होल्डर बनाने , सिलेगर मामले में कड़ी कार्यवाही , पदोन्नति में आरक्षण की बहाली , बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती , फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर कड़ी से कड़ी जल्द कार्यवाही , आदिवासियों के नाम पर हो रहे फर्जी जमीन जायजाद की खरीद बिक्री पर रोक , 18 जनजातियों के मात्रात्रुटि को हटा जाति प्रमाण बनाने जल्द से जल्द आदेश , प्रदेश एवं स्थानीय क्षेत्रो में आदिवासियों पर हुए अथवा हो रहे शोषण अत्याचार के समस्त लंबित मामलों पर जल्द से जल्द कार्यवाही जैसे समस्त मांगो को लेकर छ. ग.सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में 30 अगस्त से समस्त जिला ब्लॉक मुख्यालयों में जिला शासन प्रशासन को लिखित सूचना देकर हाइवे रोड में आर्थिक नाकेबंदी स्वरूप मालवाहक वाहन को रोक कर प्रदेश में जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमे प्रदेश , जिला एवं ब्लॉक के समस्त संगठन पदाधिकारी सदस्य एवं सामाजिक गण भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे ,,
सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर में आज हुये बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष – आर. सी. श्याम , प्रदेश सचिव (युवा प्रभाग ) – आयुष सिंह राज ,जिलाध्यक्ष ( युवा प्रभाग )- शिव नारायण चेचाम, प्रेम सागर मरकाम , बद्री खैरवार ,रघुनाथ मरकाम, सहित ज़िला एवं ब्लॉक के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.
Editor In Chief