
स्वच्छता के प्रति बरती जा रही लापरवाही,,, नाली जाम होने से लोग परेशान,, जगह जगह कचरे का ढ़ेर,,, प्रशासन बेखबर
संवाददाता अजय दि्वेदी
बिलासपुर:- बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बोदरी.एक ओर जहां शासन एवं प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ साफ सफाई रखने के लिये प्रेरित कर रहा है। वही दूसरी ओर बिलासपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी के वार्ड 7 मेन रोड स्थित नम्रता पुस्तकालय के पास से जाने वाली नाला विगत कई साल से जर्जर है जाम है क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति बरती जा रही उदासीनता एवं लापरवाही के कारण जगह जगह कचरे का ढ़ेर लगा है और सार्वजनिक नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। इस अव्यवस्था के प्रति अनेक बार कई माध्यमों से जिम्मेदारों को अवगत कराने के उपरांत भी नगर पंचायत के अधिकारी एवं अध्यक्च कोई कार्यवाई इस विषय में नहीं की जा रही है। बरसात मे वैसे भी कई प्रकार की बीमारियों का खतरा होता है।
प्रशासन को अविलम्ब इस और ध्यान देना चाहिए जिससे गंभीर बीमारी जैसे हैजा का सामना ना हो


 
			 
                                