पाली में आधा अधूरा तैयारी के बीच स्कूलों का संचालन को लेकर अभिभावक चिंतित
पाली ब्लॉक प्रमुख शशि मोहन कोसला की ख़ास ख़बर
पाली केराझरिया-पालकों के सहमति और असहमति के बीच सोमवार को स्कूल के पट खुल गए शिक्षा विभाग के आदेश के बाद आधा अधूरी तैयारी के बीच स्कूलों का संचालन शुरू किया गया, स्कूलों में संचालन के लिए पहले से दावा किया गया था कि ग्राम पंचायत केराझरिया के जर्जर स्कूल भवन में आधा अधूरी व्यवस्था के साथ संचालन शुरू किया गया जर्जर भवन के छत से प्लास्टर गिर रहे हैं उसी के नीचे बैठकर मासूम बच्चे को पढ़ाया जा रहा है इससे ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है. बच्चों के ऊपर जर्जर भवन की छत की प्लास्टर कभी भी गिर सकता है ऐसे कई स्कूलों में जर्जर भवन और बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर के बिना स्कूल का संचालन कर रहे हैं.