मोहम्मद रज्जब, कोटा/बेलगहना-ग्राम टेंगनमाड़ा में सट्टा खिलवाने वालों पर हुई कार्यवाही
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री दीपक झा एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण) श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती रश्मीत
कौर चावला द्वारा जुआ खेलवाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था
जिस पर 3 अगस्त को मुखबिर से सूचना आधार पर ग्राम टेंगनमाड़ा में एक होटल व बाज़ार के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी दिलीप कुमार साहू निवासी – टेंगनमाड़ा के कब्जे से चार नग सट्टा पट्टी लिखा पर्ची, नगदी रकम 1200/ रूपये
नीला सफेद रंग का डाटपेन तथा हिरेन्द्र कुमार पोर्ते पिता- देवलाल पोर्ते उम्र- 35 निवासी- रिंगरिंगा
चौकी-बेलगहना जिला- बिलासपुर (छ.ग) के कब्जे से चार नग सट्टा पट्टी लिखा पर्ची, नगदी रकम
1055/ रूपये और एक नीला सफेद रंग का डॉट पेन जप्त किया गया.आरोपियों दिलीप कुमार साहू व
हेरेन्द्र कुमार पोर्ते के विरूद्ध धारा 1 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

Editor In Chief