अधिवक्ता संघ ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार और नायब के खिलाफ न सिर्फ मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि कई गम्भीर आरोप भी लगाए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अधिवक्ता संघ ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार और नायब के खिलाफ न सिर्फ मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि कई गम्भीर आरोप भी लगाए

निलेश मसीह:-बिलासपुर:-तहसीलदार बदल गए पर हालात नही बदले, तहसीलदार अतिरिक्त कलेक्टर और विभागीय मंत्री को जिले का प्रभार मिल गया। वकीलों ने मंत्री से लेकर कलेक्टर तक से शिकायत की। कलेक्टर सारांश मित्तर ने भी पिछले दिनों तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर यहां की कार्यप्रणाली पर असन्तोष जताया और कार्रवाई की चेतावनी भी दी लेकिन केवल गीदड़ भपकी ही साबित हुई।

अव्यबस्था से नाराज तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्य इन्ही सब मामलों पर चर्चा के लिए एसडीएम, तहसीलदार से चर्चा के लिए उनके चैम्बर में पहुचे पर हमेशा की तरह सारे अधिकारी नदारद रहे। अधिवक्ताओं ने ,तहसील कार्यालय के गेट पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ न सिर्फ मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि कई गम्भीर आरोप भी लगाए।आप खुद सुनिए क्या कह रहे पदाधिकारी और नाराज वकील।अधिवक्ता गोविंद वैष्णव ने व्यवस्था में सुधार न होने पर कलमबंद हड़ताल कर न्यायालय का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी अजय स्वर्णकार ने कहा कि यहाँ संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की कोई अहमियत नही। केवल दलालों के काम होता है पक्षकार और वकील परेशान होते है अफसर बैठते ही नही, और बैठते है तो चैम्बर को बन्द कर दलालों के साथ।

Share This Article