मसीह सेवा संस्थान के द्वारा और कैबिनेट मंत्री अटल श्रीवास्तव के हाथों सम्मानित हुए नीलेश मसीह

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सवितर्क न्यूज़ संपादक राजेंद्र देवांगन की ख़ास ख़बर

मसीह सेवा संस्थान के द्वारा और कैबिनेट मंत्री अटल श्रीवास्तव के हाथों सम्मानित हुए नीलेश मसीह

बिलासपुर– कोविड-19 महामारी काल में गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना बहुत मुश्किल हो गया था, वहीं बिलासपुर के समाजसेवी भैया नीलेश मसीह ने कोरोना काल लॉकडाउन की अवधि में बिलासपुर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करते रहे . समाज के लिए इसी उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 1 अगस्त रविवार को आभार और सम्मान मसीह सेवा संस्थान के द्वारा कैबिनेट मंत्री अटल श्रीवास्तव के हाथों सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक की गरिमामयी उपस्थिति थी.
गौरतलब है कि नीलेश मसीह और उनका परिवार गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वे 69 बार रक्तदान भी कर चुके हैं. उनका मानना है कि मनुष्य की सेवा ही परमेश्वर की सेवा करनी है और मनुष्य में ही परमेश्वर का वास होता है इसलिए मानव धर्म सबसे श्रेष्ठ धर्म है इसी बात को लेकर वे निरंतर एक दूसरे की मदद करते रहते हैं.

Share This Article