छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की पूरक और अवसर परीक्षा का शेड्यूल किया जारी.. जाने किस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की पूरक और अवसर परीक्षा का शेड्यूल किया जारी.. जाने किस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन…

मनोज शुक्ला:-रायपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए पूरक और अवसर परीक्षा लेने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पूरक व अवसर परीक्षा के लिए दो से 20 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 21से 28 अगस्त 2021 तक पूरक और अवसर परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। 12वीं पूरक ,अवसर परीक्षा सितंबर के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी, जो छात्र हायर सेकेंडरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना चाहते है, वे अपनी शाला के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि मंडल ने 25 जुलाई को 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया था।

इस परीक्षा में पंजीकृत दो लाख 89 हजार 023 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किए गए और 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाऐंगे। 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परिणाम में से एक लाख 30 हजार 561 बालक और एक लाख 53 हजार 546 बालिकाएं है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 76 हजार 817 है, जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 फीसद रहा। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 71 हजार 155 है, जो 95.44 फीसद है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 570 है, जो 1.63 फीसद है। वहीं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 79 है, जो .03 फीसद है। इसके अलावा 13 छात्रों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। पूरक की पात्रता 2035 परीक्षार्थियों को दी गई है। इसके अतिरिक्त 5 हजार 255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है, इसमें 3 हजार 204 बालक और 2 हजार 51 बालिकाएं है।

Share This Article