प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार की भवन के छतों से हो रही है पानी का रिसाव

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार की भवन के छतों से हो रही है पानी का रिसाव

पाली ब्लॉक प्रमुख शशिमोहन कोसला की ख़ास ख़बर

 कोरबा-हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के छत से पानी का रिसाव होने से भवन के रूम में पानी भर जा रहा है जिस कारण मरीजो को परेशानी हो रही हैं, ज्ञात हो कि हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 100 गांव के लोग आश्रित हैं यहां इलाज एवं ब्लड टेस्ट के लिए यही आना होता है जो कि पैथोलैब की रूम पानी से भरा रहता है चारों तरफ से दिवाल व छत पर पानी के रिसाव हो रही है पुराना दीवाल होने के कारण भवन भी रोज हो रही हैवी ब्लास्टिंग से भी गिर सकती है जिस कारण हो रही रिसाव को तत्काल सुधार कार्य किया जाना चाहिए.

Share This Article