धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक ने दिखाई तत्परता, दुधमुंही बच्ची के दुष्कर्मी को कुछ ही घण्टे भर में पकड़ा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक ने दिखाई तत्परता, दुधमुंही बच्ची के दुष्कर्मी को कुछ ही घण्टे भर में पकड़ा

महेंद्र मिश्रा:रायगढ़:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक बहुत ही दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। जहाँ तीन साल के अबोध दुधमुंही बच्ची के साथ बलात्कार हुई है। धरमजयगढ़ पतरापारा में आज शाम बच्ची अपने किराये घर में खेल रही थी। तभी सुनेपन का फायदा उठाकर दरिंदे ने बच्ची के साथ दुराचार किया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ अत्याचार करने वाला मुरूम जो उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम में शिक्षक है। परिजनों को देखकर बच्ची सहम कर रोने लगी। और रो-रो कर आप बीती सुना रही है। घटना बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंच गए। जहाँ घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सुशील कुमार नायक एवँ उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज की तत्परता से घँटे भर के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिए।

Share This Article