रतनपुर के वार्ड नं. 10 नवापारा के आंगनबाड़ी भवन के सामने कीचड़ से पसर रही गंदगी…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर के वार्ड नं. 10 नवापारा के आंगनबाड़ी भवन के सामने कीचड़ से पसर रही गंदगी…

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

नगर पालिका परिषद रतनपुर के वार्ड नं. 10 नवापारा के आंगनबाड़ी भवन के सामने पानी भरने से आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चे और महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सहायिका ने बताया कि गंदगी और कीचड़ के कारण वज़न त्यौहार आंगनवाड़ी में चल रहा है परन्तु महिलाएं और बच्चे इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. क्योंकि उन्हें पानी और कीचड़ पर चलकर आंगनबाड़ी केंद्र में आना पड़ रहा है साथ ही इस केंद्र के सामने ही ट्रैक्टर खड़ा रहता है जिससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र के सामने ही शासकीय विद्यालय भी स्थित है, जिससे शिक्षकों को भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इनके द्वारा बताया गया कि कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कई महीने से नहीं किया गया है .

Share This Article