पाली से गौरेला-पेंड्रा पहुंच मार्ग रोड के बह जाने से आवागमन करने वाले को हो रही भारी परेशानी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली से गौरेला-पेंड्रा पहुंच मार्ग रोड के बह जाने से आवागमन करने वाले को हो रही भारी परेशानी

शशीमोहन कोशला,कोरबा-

पाली से पोंड़ी सिल्ली मार्ग का कार्य प्रगति पर है, रोड के चौड़ीकरण कार्य होने के कारण आवागमन में समस्या हो रही है.काफी देर तक बारिश होने से नानपुलाली के गुंजननाला के पास का रोड बह गया.जिसके कारण लगभग इस रोड से आवागमन करने वाले लगभग 70 गांव के लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हें अब काफी दूरी तय कर पाली पहुंचना पड़ेगा। पाली से पोड़ी की दूरी 8 किलोमीटर है लेकिन रोड के बाहर जाने के कारण अब ग्रामीणों को 15 से 22 किलोमीटर की दूरी सफर तय कर पाली पहुंचना पड़ेगा.नेशनल हाईवे रोड जर्जर होने पर पूर्व में इस रोड से काफ़ी भारी वाहनों एवं बसों का आना-जाना था। टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ी वालों का इस रोड से बिलासपुर आवागमन करने पर नज़दीक पढ़ने के साथ-साथ ट्रैफिक व भीड़-भाड़ भी कम मिलती थी .ठेकेदार के धीमी गति कार्य के कारण अब इस मार्ग में बरसात लगने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफ़ी परेशानी हो रही है.रोड की कट कर बह जाने से अब उनकी परेशानी और दुगनी हो गई है.

Share This Article