ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी में इनकम टैक्स का छापा, 5 करोड़ कैश जप्त

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी में इनकम टैक्स का छापा, 5 करोड़ कैश जप्त

मनोज शुक्ला-रायपुर। प्रदेश में इनकम टैक्स की टीम ने स्कैन स्टील्स कंपनी के रायपुर स्थिति आफिस में छापेमार कार्रवाई की है. इसके साथ ही टीम ने कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर में भी दबिश दी. आयकर जांच टीम को विकास कुमार के घर से पांच करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं. स्कैन स्टील्स कंपनी ओड़िशा राउरकेला की है. नोट गिनने बुलानी पड़ी मशीन आयकर अफसरों को गायत्री नगर स्थित फ्लैट की जांच में मिले 5 करोड़ रुपए से अधिक नगद को गिनती करने के लिए वेंडर से नोटों की गिनती करने के लिए मशीन बुलवाई गई. शाम छह बजे तक मशीन आवासीय फ्लैट में पहुंच गई और कैश की गिनती की गई. कैश के साथ-साथ टीम को ज्वेलरी भी मिली है जिसका अभी मूल्यांकन नहीं कराया गया है. संभवत : देर रात या मंगलवार को वेल्यूअर से ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया जाएगा . टीम ने इसके साथ ही एक और स्थान पर जांच की है जिससे इनके लेन-देन की जानकारी मिली थी. देवेन्द्नगर में भी जांच आयकर अन्वेषण की टीम ने इसके साथ ही देवेन्द्रगगर टिम्बर मार्केट स्थित कार्सन चेम्बर में भी छापे की कार्रवाई की. जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है.दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की.

Share This Article