हाथियों ने मनिकपुर में जमकर उत्पात मचाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

हाथियों का दल ने मनिकपुर में जमकर उत्पात मचाया

पंकज भरद्वाज-कोरबा। आज हाथियों का दल जिले के एतमा नगर रेंज में पहुंच गया है। इस दल ने बीती रात मानिकपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने पंचराम पिता गणेशराम यादव नामक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के अचानक मानिकपुर पहुंचने व मकान तोडऩे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही उसकी निगरानी में जुट गया है। रेंजर श्री खान ने बताया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है वहीं पसान रेंज में लगातार उत्पात मचाकर वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले हाथियों ने पसान रेंज के अलग-अलग गांवों में पहुंचकर कई ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये थे। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी भयभीत थे।

Share This Article