नगर पंचायत बोदरी में पानी के लिए हाहाकार… अध्यक्ष के साथ प्रशासन भी मौन
अजय दिवेदी-बिलासपुर-नगर पंचायत बोदरी वार्ड नंबर 7 व 8 में पानी के लिए मचा हाहाकार सी एम ओ एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कर्तब्य के प्रति लापरवाह । नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 एव 8 में कल शाम से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिसकी शिकायत करने पर सीएमओ द्वारा किसी भी प्रकार पानी के संकट दूर करने कदम नही उठाया जा रहा है जो कि अपने कर्तब्य के प्रति लापरवाही का प्रतीक हैं ।नगर पंचायत अध्यक्ष को भी इस मामले से अवगत कराया गया है किंतु वो भी सी एम ओ के नक्शे कदम पर चल रहे है जिसके चलते वार्ड नंबर 7 एवं 8 की जनता पानी के विगत 2 दिनों से हाहाकार मचा रहे हैं वार्ड में पानी परेशानी की समस्या का हल कब निकलेगा समझ के परे है ।नगर अध्यक्ष और सी एम ओ की लापरवाही से पता नही वार्डवासियों को कब पानी की आपूर्ति होगी