प्रदेश में कोरोना सिर्फ 609 नये मरीज मिले हैं,8 लोगों की मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीज की संख् अब कम हो गई हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 609 नये मरीज मिले हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि आज कुल 1494 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस घटकर 11717 रह गये हैं।
आज 609 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1494 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। बस्तर को छोड़ दिया जाये तो प्रदेश में कोरोना अब कंट्रोल में आ गया है। बस्तर में आज सर्वाधिक 55 नये केस मिले हैं, वहीं बीजापुर में 33 मरीज मिले हैं। सुकमा में 35, कोरिया में 45, जांजगीर में 33, बलौदाबाजार में 39, रायपुर में 42 और बिलासपुर में 11 नये मरीज मिले हैं।छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से हुए मौतों की बात करें, तो मुंगेली में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 जिलों में आज 1-1 मौत हुई है। वहीं 21 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई